Share
रतनगढ़,हेमंत। हेमन्त पीपलवा:-स्थानीय श्री रघुनाथ स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष मे शनिवार सांय वीरांगना सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ हुए समारोह मे मुख्य अतिथि देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि देश के प्रति निष्ठा भाव की कमी चिंता का कारण बनता जा रहा है। वर्तमान समय में देश के कई बड़े शिक्षण संस्थाओं में देश के प्रति निष्ठा का अभाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए अन्न, सैन्य एवं निष्ठा जरूरी है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव निष्ठा में कमी लाता जा रहा है। समाज कल्याण बोर्ड की चैयरमैन कमला कस्वा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा की महत्ति आवश्यकता है और बेटियों की शिक्षा के प्रति समाज को सजग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रति राजस्थान सरकार पूर्ण संकल्पित है।
unnamed (9)
कार्यक्रम में तहसील की चार विरांगनाओं का सम्मान किया गया तथा इससे पूर्व शहिदों के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी। वीरांगना सम्मान समारोह मे लूणासर के शहीद भगवान सिंह की मां विमला कंवर, वीरांगना संगीता गुडावङी, सुप्यार देवी भुखरेङी, सुमन देवी भुखरेङी का सम्मान किया गया। लोगो ने शहीदो की याद मे खङे होकर शहीदो का सम्मान किया। समारोह मे पंजाब कैडर के आईएएस अमित ढ़ाका, प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, राजगढ़ पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, ओमप्रकाश तापङिया मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम मे एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोहा। वही सुभ्रा बणसिया की सांस्कृति प्रस्तुति दी। छोटी सी उमर के गाने पर बणसियो ने बेटी पढाओ, बेटी बचाओ व बाल विवाह रोकने के लिए शानदार प्रस्तुति से सभी को गमगिन कर दिया। इस अवसर पर तहसीलदार शंकर सिंह राठौङ, डां. महेन्द्र घोङेला, स्कूल समिति के अध्यक्ष इन्द्राज खीचङ, सहीराम यादव, सीताराम दाधिच, देवेन्द्र यादव, रोशन भारद्वाज, आर.सी.सोनी, गिरधारी लाल महर्षि, मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश चोटिया, ओमप्रकाश नैण, मनोज हारीत, भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिमार, अर्जून सिंह फं्रं ासा, राजेन्द्र सिंह बिदावत, सुरेश मुरारका सहित सैकङो गणमान्यजन उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page