रतनगढ़, हेमन्त पीपलवा। घटना के अनुसार सुबह सवा 10 बजे के आसपास इंडसइंड बैंक में लगी एसी में शोर्ट सर्किट हो गया तथा एसी फट गई, जिसके कारण उसमें आग लग गई। हालांकि बैंक कर्मचारियों ने आग बुझाने का कैमिकल (डीसीपी एक्टीगुसर) डालकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन धूंआ फैल जाने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी। बैंक द्वारा दमकल को भी सूचना दी, जिस पर दमकल मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया। बैंक का फायर अलार्म बजने से एक-बार अफरा-तफरी भी मच गई थी। घटना की सूचना बिजली विभाग को भी दी, जिस पर बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे तथा बैंक के बिजली आपूर्ति लाईन को काट दिया। इस स्थान पर आईसीआईसीआई व यस बैंक भी संचालित है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया। लेकिन बैंक कर्मियों की सजगता के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। कर्मचारियों ने बताया कि एसी के अलावा बैंक में अन्य किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।