Share

कोटा hellobikaner.in में शुक्रवार रात 6 बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक युवा मोर्चा से भी जुड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक की आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसकी के कारण हत्या की गई।

घटना कैथूनीपोल इलाके के साबरमती कॉलोनी की है। डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को पुरानी साबरमती निवासी भाजपा शहर जिला महामंत्री विक्की आर्य घर से बाइक लेकर जगत मंदिर के पीछे की गली में पहुंचा। घर से 200 मीटर दूर ही पहुंचा था कि यहां कुछ बदमाश घात लगाकर उसका इंतजार कर रहे थे। बदमाशों ने उसकी बाइक को रोका। बदमाशों के पास सरिए और लोहे के पाइप थे। उन्हें देख विक्की ने बाइक रोकी। पैदल अपने घर की तरफ भागा। बदमाशों ने उसका पीछा किया और घेर कर उस पर हमला कर दिया।

बदमाशों ने उस पर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ हमले किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी लगने पर विक्की के घरवाले मौके पर पहुंचे।उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

चल रही थी रंजिश

पुलिस ने बताया कि आरोपियों और विक्की के बीच कुछ समय से रंजिश चल रही थी। बदमाश विक्की पर हमला करने की प्लानिंग करके घात लगाकर बैठे थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मृतक के रिश्तेदार और पड़ोसी है। इनके बीच दिसंबर महीने में हुए झगड़े और मारपीट को लेकर विवाद था। हालांकि उस झगड़े में विक्की का कोई सीधा रोल नहीं था। विक्की के दोस्त का झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, दो को किया नामजद
एएसपी प्रवीण जैन का कहना है पुलिस ने मामले के तुरंत बाद ही दो आरोपी राज और निखिल को नामजद करके डिटेन कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उन्होंने भी चाकू से हत्या करने के बजाए नल वाले लोहे के पाइप से वारदात करना स्वीकारा है। वहीं, पुलिस ने मामले में दो युवकों बनवारी और अर्जुन को नामजद किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसके अलावा 4-5 अन्य लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, जिनसे डिटेल पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page