रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। राजस्थान किसान सभा ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार शंकरसिंह को ज्ञापन सौपकर कटाणी रास्तो पर अण्डर ब्रिज बनाने एवं हालही मे रसोई गैस पर बढाई गई दरे वापस नेले की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिरालाल कलवाणिया के नेतृत्व मे उपखण्ड उअधिकारी की अफ सेन्स मे तहसीलदार सिंह को उक्त दोनो मांगो के अलग अलग सौपे गए ज्ञापन मे अवगत करवाया गया है कि रसोई गैस पर एक साथ ८६ रूपये की भारी वृद्धि किए जाने से आमजन अपने को ठगा सा महसुस कर रहा है जबकि सरकार द्वारा अच्छे दिनो का वायदा किया गया था तथा जिसका उल्टा परिणाम आने से आमजन के विश्वास को धक्का लगा है। इसीक्रम मे किसान सभा के दुसरे ज्ञापन मे कटाणी रास्तो पर अण्डर ब्रिज बनाए जाने की मांग के अन्तर्गत अवगत करवाया है कि तीन साल पूर्व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उक्त समस्याओ को डाले जाने एवं उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन के रूप मे व राजस्थान सरकार को अवगत करवाने के उपरान्त भी आजतक कोई समाधान नही हुआ है तथा सरदारशहर मार्गो पर ब्राडगेज लाईन डाले जाने पर बाढा, भानूदा, सिकराली, पाबूसर, छोटङिया, हंसासर, गोलसर, मेलूसर, नोसरिया, हुडेरा सहित दर्जनो ग्राम रतनगढ तहसील से कट गये है ऐसी स्थिती मे कोई भी बीमार व्यक्ति को चिकित्सालय मे समय पर पहॅचना कठिन हो गया है। साथ ही आज दिनांक से नोसरिया मे दोनो कटाणी रास्तो पर धरना दिये जाने की घोषणा करते हुए किसान सभा ने ऐसे रैल चालू किए जाने पर उसे रोकने की बात कही।ज्ञापन मे सरदारशहर रैल मार्ग पर गोलसर से गोगासर, राजलदेसर से हुडैरा, मालासर से पाबूसर, शमशान भूमि मेलुसर, नोसरिया से गोगासर, मेलूसर से गोलसर कटाणी रास्तो पर तुरन्त अण्डर ब्रिज बनाने की मांग की गई। इस अवसर पर संतलाल भारी, गोपालसिंह राठौड़, धन्नाराम शर्मा, सुरजाराम भाम्मू, अंजनी, अशोक, सोहनलाल हुड्डा, अन्ना राम, मुकेश कलवानिया, रणवीर, मूलाराम, श्यामलाल, रामेश्वर, भंवरलाल, विष्णु शर्मा, राजवीर, रामकुमार, बजरंग सिंह, नन्द लाल, जैसाराम, मंगीलाल, मोहनसिंह, इंद्रचंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।