Share
रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। ब्लॉक की प्रधानाध्यापक वाकपीठ द्वितीय का शुभारम्भ रा.उ.प्रा. विधालय प्रेमनगर मे पं.स. प्रधान गिरधारीलाल बांगङवा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। अध्यक्षता बीईईओ पुष्पलता मण्डार ने की। विशिष्ठ अतिथि पं.स. सदस्य भानीराम सिमार, गिरधारीसिंह राठौङ, डालूराम सरावग, अरूण चौमाल, महेन्द्र सिंह खिचङ, प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे। मध्यान्तर मे जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा चूरू तेजपाल उपाध्याय ने अपने उदबोधन मे वाकपीठ सार्थक माध्यम है आपसी चर्चा व विचार मंथन का मंच बताया। ए.डी.पी.सी. बजरंगलाल सैनी ने विधालय वातावरण को और अधिक रोचक बनाने के उपाय बताये। कुनणाराम भींढासरा ने शाला को दो कम्प्युटर सेट दिये। कार्यक्रम मे सभी अतिथियो का माला, साफ ा व शॉल ऑढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मोहिदीन खां, बीरबल पारीक, रणजीत नायक, बृजलाल खीचङ, सहीराम भामु आदि उपस्थित थे। संयोजक प्र.अ. भगवानाराम मेघवाल ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया। संचालन खींवाराम चौधरी ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page