बीकानेर hellobikaner.in आज दिनांक 22 मार्च 2022 को सेठ भैरु दान चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में “विश्व जल दिवस” के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विश्व जल संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनाएं भावनाएं चित्रों और शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त की। विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि किस प्रकार हम वर्षा जल को संरक्षित कर सकते हैं। यदि सभी मिलकर प्रयास करें तो जल की हर बूंद को बचाया जा सकता है और भूमिगत जल को बढ़ाया जा सकता है।
बर्बाद हो रहे जल को बचाते हुए उसका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है । जहां कहीं भी व्यर्थ में जल बह रहा हो उसे हर संभव प्रयास करते हुए बचाना चाहिए ताकि ना केवल भूमिगत जल को बढ़ावा मिले बल्कि जल का अधिकतम उपयोग कर पर्यावरण एवं जल को संरक्षित करें।
“जल ही जीवन है” “बिन पानी सब सून” ” सेव वाटर पेव फ्यूचर” आदि उक्तियों के माध्यम से जल की महत्ता को शब्दों और चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया । विद्यालय के “यूथ एवं इको क्लब” के प्रभारी अशोक कुमार व्यास ने विद्यार्थियों के समक्ष जल की महत्ता, उसकी उपयोगिता, जल के बचाव के उपाय, विद्यालय परिक्षेत्र में जल का संरक्षण किस प्रकार किया जाए विषय पर व्याख्यान दिया। विद्यालय के स्काउट प्रभारी शिव कुमार सुथार,श्याम देवड़ा और किशन सुथार आदि विद्वानों ने घटते वैश्विक जल के बारे में और उसके संरक्षण के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त किए।