चूरू, जितेश सोनी । स्थानीय बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से चल रहे निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट तथा सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ललित गुप्ता ने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को केवल औपचारिक प्रशिक्षण ना माने बल्कि व्यावहारिक जीवन में इसका अधिकाधिक आर्थिक लाभ भी उठावें तथा समाज को भी इसका लाभ दें। समारोह को सम्बोधित करते हुये समारोह अध्यक्ष बैंक आॅफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक पीयूष नाग ने स्पष्ट किया कि जिले के वातावरण को ध्यान में रखकर आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से उपयोगी हो वही प्रशिक्षण बैंक द्वारा दिया जाना चाहिये। इस अवसर पर निदेशक राधेश्याम गौड़ ने आह्वान किया कि बेरोजगार युवक-युवतियां स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु इस संस्थान से सम्पर्क करें। समारोह में अग्रणीय जिला प्रबंधक करणी सिंह ने संस्थान द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही विभिन्न प्रशिक्षण संबंधित निःशुल्क गतिविधियों की जानकारी देते हुये समाज उपयोगी इस कार्यक्रम में विभागीय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर सिलाई प्रशिक्षिका अनिता शर्मा और ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षिका कविता चैधरी ने अपने अपने विषय की गहन जानकारी देते हुये बताया कि प्रशिक्षित महिलाए अपने जीवन में इस प्रशिक्षण से स्वावलम्बी जीवन व्यतीत कर सकती हैं।
कार्यालय सहायक विक्रम चावरीया और सहायक रामप्रताप ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। संचालन कविता चैधरी ने किया।