hellobikaner.in

Share

भरतपुर, hellobikaner.in  राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में हाल में एक क्रेशर स्टोन से एक बंगलादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सात और बंगलादेशियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

खुफिया एजेंसियों, सीआईडी, सेना गुप्तचर एवं भरतपुर जिला पुलिस विशेष शाखा की संयुक्त टीम द्वारा भुसावर के विनायक स्टोन क्रेशर से इन बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी बंगलादेशियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच बताई गई है जो बिना वीजा के भुसावर के विनायक स्टोन क्रेशर में काम कर रहे थे।

 

गौरतलब है कि दो दिन पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस की मदद से बंगलादेशी नागरिक रजाउल खान (22) को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ के बाद भरतपुर में रह रहे अन्य बंगलादेशियों की गिरफ्तारी के लिये भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने यह कार्यवाही की। गिरफ्तार बंगलादेशियों में विकास सिंह, सिपोर्न खान, रिपोन खान, आलम इस्लाम, मोहम्मद नईम इस्लाम, मोहम्मद शब्बीर हुसैन एवं साजन बाबू शामिल है।

 

भुसावर थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में इनके किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होना नहीं पाया गया लेकिन अवैध रूप से भारत में घुसने और पहचान छुपाकर रहने के आरोप में इन पर कार्रवाई की जाएगी। अपनी पहचान छुपाकर रह रहे इन सभी बंगलादेशी युवकों के पैन कार्ड, आधार कार्ड फर्जी हैं। इनके पास मोबाइल फोन की लोकल सिमें भी मिली हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दो दिन पहले गिरफ्तार रजा उल खान भरतपुर में रहकर बंगलादेशियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार करा कर भारत में प्रवेश कराने के लिए दलाल का काम कर रहा था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page