Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर में आज नगर निगम में चल रहे महापौर और आयुक्त का विवाद खुलकर सामने आया। दिन में जहां आयुक्त ने बिना महापौर की उपस्थिति के साधारण सभा आहूत करवाई वहीं दूसरी ओर महापौर ने पत्रकार वार्ता कर आयुक्त और मंत्री डॉ बीडी कल्ला पर खुलकर हमला बोला।

इससे पहले महापौर की तरफ से निगम आयुक्त की एक व्हाट्सएप चैट को भी सार्वजनिक किया गया उसी को आधार बनाकर महापौर आज आयुक्त पर आक्रामक नजर आई।

दरअसल बीकानेर में बीते एक पखवाड़े से निगम आयुक्त और महापौर के बीच चल रही धार की खबरें लगातार आती रही है इसी बीच आज आयुक्त ने पार्षदों के आग्रह पर साधारण सभा आहूत की इस साधारण सभा में महापौर शामिल नहीं हुई और महापौर ने आज निगम में हुई साधारण सभा को अवैधानिक करार दे दिया। निगम में हुई साधारण सभा के बाद महापौर ने अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता कर निगम आयुक्त और मंत्री बीडी कल्ला सहित मंत्री के भतीजे महेंद्र कल्ला पर खुलकर हमला बोला।

 

महापौर ने प्रेस वार्ता के दौरान आज के दिन को काला दिवस बताते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला पर निगम में काम ना होने देने का आरोप लगाया। महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि निगम आयुक्त गोपालराम अपनी जॉइनिंग के दिन से ही कह रहे हैं कि वह इस पद पर मंत्री जी के भतीजे द्वारा लाए गए हैं और वह वही काम करेंगे जो मंत्री जी के भतीजे महेंद्र कल्ला कहेंगे। साथ ही महापौर ने आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप है उन्हें पुनः भ्रष्टाचार के आरोप लगे होने के बावजूद स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर लगा दिया ऐसे ही नियम विरुद्ध एक सेवानिवृत्त कार्मिक को संविदा कर्मी के तौर पर पुनर्नियुक्ति दे दी गई।

इसके अलावा महापौर ने निगम आयुक्त गोपालराम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बन रहे पट्टटो की संख्या में भी हेरफेर कर 10 गुना अधिक आंकड़े प्रेषित किए गए हैं।

हालांकि प्रेसवार्ता में महापौर के पास बैठे उप महापौर राजेंद्र पंवार ने एक शब्द भी नहीं बोला, प्रेसवार्ता में भाजपा के कुछ पार्षद भी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page