hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान के कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

25 मई को रिजल्ट घोषित करने का दावा करने वाला शिक्षा विभाग तय समय में रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के प्रथम वीक के अंतिम दिनों में यह रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 27 लाख स्टूडेंट है जो बेसब्री से कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं और 8 वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला जारी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार नंबर फिटिंग का कार्य पूरा हो चुका है विभाग द्वारा अब मार्कशीट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। आशा यह जताई जा रही है कि 5 या 7 जून तक इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी हो सकता है।

रिजल्ट आने के बाद ही एडमिशन का कार्य शुरू होगा इसलिए  बच्चे परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान दोनों ही कक्षाओं के बच्चों को प्रमोट किया गया था अब इनके एग्जाम हुए हैं।

प्रदेश में 12 लाख से अधिक आठवीं के स्टूडेंट व 14 लाख से अधिक पांचवी के स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page