hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट चक 36-एच नग्गी गांव के समीप गंग कैनाल की नहर में पानी के साथ बहकर आए दुपट्टे से बंधे महिला और बच्ची के शव पंजाब के फिरोजपुर जिले से गायब दादी और पोती के होने का दावा किया गया है।

 


पुलिस के अनुसार फिरोजपुर जिले के कोठी सराय गांव से आए एक परिवार के लोगों ने दावा किया है कि यह महिला और बच्ची उनके परिवार की है। उषा (51) और बल्लूर (2) के गायब होने की रिपोर्ट उन्होंने संबंधित थाने में दर्ज करवाई हुई है। इस परिवार के साथ पंजाब पुलिस का एक हवलदार भी श्रीकरणपुर आया।

 


पुलिस के मुताबिक दफन शवों को शिनाख्त के लिए बाहर निकालने के लिए सक्षम न्यायिक अधिकारी के आदेश पर ही कार्रवाई हो सकती है। इस परिवार को यह आदेश हासिल करने के लिए कहा गया है। इस परिवार ने पुलिस को बताया कि उषा गत 26 मई की दोपहर को अपनी पोती बल्लूर को लेकर घर से गायब हो गई थी। इससे पहले उषा का अपनी पुत्रवधू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुत्रवधू अपने पीहर चली गई।

 


गौरतलब है कि परसों रविवार को चक 36-एच के समीप नहर की टेल पर दुपट्टे से बंधे हुए महिला और बच्ची के शव पानी के साथ बहकर आए। इस सूचना पर थाना प्रभारी सीआई आलोकसिंह मौके पर गए। उन्होंने लोगों की मदद से शवो को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद दफना दिया। मृतकों के पहने हुए कपड़े सुरक्षित रख लिए। उनके डीएनए के नमूने भी सुरक्षित रखे गए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page