Share

पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा मंगलवार-बुधवार की रात को गिराए गए 

 

श्रीगंगानगर hellobikaner.in राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ की शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट के नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा मंगलवार-बुधवार की रात को गिराए गए हेरोइन के पैकेट उठाते और भागते पकड़े गए पांच तस्करों से विभिन्न खुफिया एजेंसियां कड़ी पूछताछ करेंगी।

 

श्रीकरणपुर थाना में तस्करी के दर्ज किए गए मुकदमे की आगे जांच कर रहे केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी गोपालसिंह ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों वीरपालसिंह उर्फ वीरू तथा उसके भाई सोना सिंह निवासी चक 2-ओ(बी) थाना श्रीकरणपुर,इनके साथी सुरेंद्रसिंह निवासी खानूवाली थाना रावला और पंजाब से आए दो तस्करों हरप्रीतसिंह उर्फ हैरी निवासी गुरूदत्तावाला व जगसीरसिंह उर्फ काला निवासी फरीदेवाला थाना मल्लांवाला जिला फिरोजपुर को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उनको सात दिन का रिमांड मिला है।

 

उन्होंने बताया कि इन आरोपी तस्करों को कल या परसों खुफिया एजेंसियों के संयुक्त केंद्र (जेआईसी) में भेजा जाएगा। जहां इस पूरे तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार बड़े तड़के सीआईडी जोन के अधिकारियों और जवानों ने पूर्व सूचना के आधार पर चक 12-एफ के नजदीक दो खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हेरोइन के पैकेट उठाते हुए वीरपाल और सुरेंद्र को मौके पर काबू कर लिया गया। इनके पास पांच किलो से कुछ अधिक मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page