hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in भीम स्टार क्लब खरनाड़ा की ओर से आयोजित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता के 28वें संस्करण का शुभारंभ रविवार को रेलवे ग्राऊंड में मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने शॉट खेलकर किया।

 

इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल ने एक-एक खिलाड़ी से परिचय लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाडिय़ों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेल से आपसी भाई चारा बढ़ता है।

 

 

साथ ही ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को निखरने का मौका भी मिलता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्नालाल मेघवाल, अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम मेघवाल, अम्बाराम इणखियां, मगनाराम केडली, मगनलाल पंवार, भंवरलाल परिहार, रविदास बौद्ध, कांशीराम मेघवाल, भंते करूणासागर राज सिहमार आदि ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। इससे पहले आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

 

आयोजन समिति के विनेश मेघवाल ने बताया कि उद्घाटन मैच भीम स्टार क्लब खरनाड़ा और नापासर रॉयल के बीच खेला गया। भीम स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पन्द्रह ऑवर में चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसमें कप्तान राजेन्द्र पन्नू ने सर्वाधिक तीन गेदों पर पचास रन बनाए।

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नापासर रॉयल 13.5 ऑवर में अस्सी रनों पर ही सिमिट गई। भीम स्टार क्लब ने यह मैच 88 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच भीम स्टार क्लब के कप्तान राजेन्द्र पन्नू को चुना गया।  दूसरा मैच संजय फैंड क्लब और राहुल क्लब के बीच खेला गया।

 

जिसमें राहुल क्लब ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मनोज श्रीदेव ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 तथा उप विजेता टीम को 7100 रूपए नगद पुरस्कार एंव ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page