बीकानेर hellobikaner.in कोरोना का संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे फ़ैल रहा है। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना केसों से चिकित्सा विभाग की एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना केस में बढ़ोतरी इतनी हुई है की जयपुर के बाद बीकानेर में ही सबसे अधिक एक्टिव केस मिले है। बीकानेर में पिछले तीन दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। वही कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है।
बीकानेर में शुक्रवार को एक साथ 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे तो शनिवार को 6 और नए केस सामने आ गए, रविवार को फिर 10 नए केस सामने आये थे। ऐसे में तीन दिनों में ही 28 पॉजिटिव केस परेशानी का सबब बन सकते हैं। चिकित्सा विभाग ने आज सोमवार की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की है।
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अलग अलग रोगों के मरीजों का इलाज के दौरान कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। ऐसे मे इस परिसर में पहले की तरह फिर वायरस का जमावड़ा होता नजर आ रहा है।