hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com नोखा रोड़ स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास व आस-पास की गलियों में बारिश के कारण भारी मात्रा में पानी का जाम हो रहा जिससे वहां आने – जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं शनिवार रात्रि की बारिश के कारण रविवार सुबह वहां रहने वाले दो – तीन लोग पानी की वजह से गिर गए।

 

तो वहीं रविवार की बारिश में तो आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास गली में सीवर लाइन के पास जमीन में गड्ढा हो गया जिसके कारण उसमें पानी का भर गया  था जिसके बाद मौहल्ले के कुछ लोगों ने गढ्ढे में से पानी निकाल अन्य दुरूघटना होने से तो बचा लिया परन्तु वहीं सांयकाल के समय बच्चे खेल रहे थे, उस दौरान एक बच्चा उस गढ्ढे में गिर गया हालांकि मामुली सी चोट ही आई हैं।

 

 

जिसके बाद मौहल्ले वासियों ने फस्ट न्यूज अपडे़ट के रौनक चौरड़िया को बताया कि यहां थोड़ी सी बरसात होने से ही बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है जो 2-3 दिन तक रहता है । तो वहीं मौहल्ले वासियों न बताया कि हमने बहुत बार सीवर लाइन वालों को फोन किया परन्तु वो लोग सही से बात नही करते हैं और कई बार उन्होंने बदतमीजी से भी बात की जिससे लोगों के मन में प्रशासन और कांट्रेक्टर के प्रति आक्रोश है। यहां  की नालियां भी टूटी हुई हैं जिससे काफी गन्दगी नालियों के बाहर आती रहती है और काफी गन्दगी रहती है  सभी मौहल्ले वासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया हैं कि कृपया जल्द से जल्द स्थिति का समाधान करें।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page