बीकानेर hellobikaner.com अरुण प्रकाशन कार्यालय में शुक्रवार को राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दूलाराम सहारण और राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी का स्वागत- अभिनंदन किया गया।
कवि कथाकार संजय आचार्य वरुण ने कहा कि साहित्यिक नगरी बीकानेर ने हिन्दी – राजस्थानी साहित्य में अद्वितीय योगदान दिया है । उन्होंने कहा कि दूलाराम सहारण ऊर्जावान हैं वहीं शिवराज छंगाणी अनुभवों से समृद्ध है।
कवि – समीक्षक रमेश भोजक समीर ने अकादमियों को आमजन को जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु सहारण एवं छंगाणी का आभार व्यक्त किया। अपने स्वागत के उपरांत दूलाराम सहारण ने कहा कि लोगों का विश्वास हमारे लिए एक जिम्मेदारी है, जिसे हम निष्ठापूर्वक निभाने के प्रयास करेंगे।
शिवराज छंगाणी ने कहा कि अकादमी सम्पूर्ण राजस्थानी जगत को साथ लेकर चलने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा और साहित्य के विकास के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर दोनों अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। शैलेश आचार्य ने आभार व्यक्त किया।