hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर hellobikaner.com तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन अपराध की चपेट में कई लोग आ चुके है। लेकिन बीकानेर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल लगातार इन ऑनलाइन अपराध करने वालों पर नजर बनाए रख लोगों के रूपये रिफण्ड करवा रही है।

 

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। मामला गत 19 सितम्बर का बताया जा रहा है जहां 59 वर्षीय महेश चन्द्र निवासी कोतवाली बीकानेर ने सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि मैंने अपने घर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था।

 

दिनांक 19 सितम्बर को मेरे पास एस अनजान नम्बर से कॉल आया और अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई बैंक अधिकारी बताया। उसने कहा की आपके थोड़े दिन पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रूपये कट गये थे वो रूपये आपको रिफण्ड कर रहा हूं।

 

फिर उसने मुझसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछी थी मैंने उसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल बता दी जिससे मेरे कार्ड से एक लाख रूपये कट गये। महेश चन्द्र ने इसकी तुरंत सुचना साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल (सीसीआरसी) बीकानेर के हेल्पलाईन नम्बर पर दी।

 

सीसीआरसी ने कंम्पलेन प्राप्त होने पर सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि. के नेतृत्व में टीम के सदस्य रामबक्ष कानि. द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन व यूपीआई ट्रांजेक्शन ट्रेस किया और आईडीएफसी फस्ट के नोडल ऑफिसर धीरज उपाध्याय तथा आईडीएफसी फस्ट बैंक की टीम से सम्पर्क कर उन एक लाख रूपये को होल्ड करवाया दिया।

 

कल दिनांक 28 सितम्बर को पीड़ीत महेश चन्द्र के खाते में एक लाख रूपये रिफण्ड करवाये गये। जब पीडि़त महेश चन्द्र के पास रूपये रिफण्ड होने का मैसे मोबाइल पर आया तो पीडि़त महेश चन्द्र ने सीसीआरसी कार्यालय आकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया।

 

नोट :- ऑनलाइन फाईनेन्सियल फ्रोड होने पर आप तुरन्त साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के हैलपाईन नम्बरों पर कॉल करें 100, 151-2206992, व्हाट्सप्प नंबर 9530413959, 7877045498

About The Author

Share

You cannot copy content of this page