Share

सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजगढ़ शहर की राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओ को भोजन करवाया गया तथा दो बड़े कचरा पात्र भेंट किए गए। अविनाश के.आचार्य के अनुसार राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया एवं उनकी धर्मपत्नी लता बैरासरिया ने सोमवार को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर छात्राओं को भोजन करवाकर समाज के सामने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया तथा समर्पित सेवा संस्थान की संचालिका गायत्री विनोद पूनियां ने स्वच्छता मिशन के तहत दो बड़े कचरा पात्र भेंट किए। इस मौके नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया की माताश्री एवं पत्नि लता बैरासरिया तथा बहिनें, भाभीया सहित अन्य परिजनों के अलावा प्रधानाध्यापिका निलम आर्य, यशोदा, चूरू सेवन स्टार के प्रधान सम्पादक मदन मोहन आचार्य, ठेकेदार विजय कुमार सैनी, पत्रकार शिव आचार्य, भाजपा नेता सुरेश प्रजापत, डीपी वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। आपको बता दे कि नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया एवं उनकी धर्मपत्नी लता बैरासरिया की शादी की २५वीं सालगिरह के मौके पर गीता देवी स्कूल स्थित गोयल निवास पर खासोली धाम के महंत नवरत्नगिरी जी महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का भी आयोजन किया जा चुका है। जिसमें रजनी राजस्थानी जयपुर के कलाकारो ने सहित महंत नवरत्नगिरी जी महाराज ने एक से बढक़र एक भजनो की प्रस्तुतियां दी। इनके अलावा राजगढ़ शहर की प्रमुख गायिका मनीषा शांडिल्य ने बजरंगी बली मेरी नाव चली, किर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है आदि भजनो की प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ को देर रात तक झुमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में भाजपा के जनप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां साहित अनेक पार्षदगण उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page