Share

सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजगढ़ शहर के जाने माने वयोवृद्ध समाजसेवी एवं हर दिल अजीज हनुमान प्रसाद मोदी का निधन एक मई सोमवार दोपहर बाद हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 2 मई मंगलवार को शहर की श्रीमोक्ष भूमि गौशाला में किया जाएगा। वे 85 वर्ष के थे। समाजसेवी मोदी पिछले कुछ महिनो से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होने यमुनानगर में अंतिम सांस ली तथा उनका पार्थिव शरीर सोमवार देर रात को लाया जाएगा । आपको बता दे कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले समाजसेवी हनुमान प्रसाद मोदी हमेशा से ही गायो की सेवा करते रहे है ओर उसी के उद्देश्य से लावारिश असहाय एवं बीमार गायों की सेवार्थ के लिए उन्होने श्रीमोक्ष भूमि को चमन बनाकर लोगो को सुबह के समय घूमने का स्थान बनाया वहीं गौशाला की स्थापना कर लोगो मे ऐसी अलख जगाई जो आज भी गौशाला में गायो की निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करते है। साप्ताहिक चूरू सेवन स्टार श्रीआचार्य परिवार स्वर्गीय हनुमान प्रसाद मोदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है। स्व.मोदी के निधन पर भाजपा के जनप्रिय नेता रामसिंह कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां, युवा सांसद राहुल कस्वां, युवा विधायक मनोज न्यांगली, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष छबीलचन्द बैरासरिया, श्रीमोक्ष भूमि गौशाला के अध्यक्ष मंगतूराम मोहता, भगवती पारीक, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, डॉ.रामावतार सोनी, डॉ.विनोद अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी रामावतार बैरासरिया, हनुमान सुराणा सहित अनेक लोगो ने दु:ख व्यक्त कर समाजसेवा मे अपूर्णीय श्रति बताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page