हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, उदयपुर, hellobikaner.com राजस्थान में उदयपुर ज़िले में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकरिया थाना के बाहर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आज सुबह रोडवेज बस बैठे तीन दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है जिनके पास शनिवार सुबह की पारी में होने वाली अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर मिले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में बैठे 40-45 युवकों को हिरासत में लिया है जिनके पास से मिले परीक्षा पेपर में ओरीजनल पेपर के सवालों से मिलते- जुलते सवाल थे।
जानकारी के अनुसार उदयपुर डीएसटी टीम के साथ बेकरिया और अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर ने कार्रवाई की। पुलिस ने बस में मौजूद सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। बेकरिया से सभी युवकों को उदयपुर के सुखेर थाने में लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है बस में बैठे अधिकांश आरोपी जालौर और सिरोही समेत अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस से पेपर के अलावा प्रिंटर समेत कुछ अन्य उपकरण भी मिले हैं।