हैलो बीकानेर,पवन व्यास। महापौर नारायण चोपड़ा ने कल वार्ड नंबर 8 का ओचक निरीक्षण किया जिसमें वार्ड के लोगों ने सभी समस्याओं का निरीक्षण करवाया महापौर जी को हद से ज्यादा अनियमितताएं पाई गई वार्ड नंबर 8 के लोगों के रोश को देखकर आश्वासन दिया कि मैं उचित कार्यवाही करूंगा वह वार्ड के लोगों ने jen कविता भाटी जो कार्य लेटर पेड़ पर पार्षद ने लिख कर दिए थे वह कार्य छोड़ कर के दूसरे कार्य करवाए गए वह उनसे शिकायत करने पर उन्होंने कह दिया मेरी मर्जी से कार्य होंगे पार्षद की मर्जी से नहीं होंगे वार्ड के लोगों ने बताया कि jen साहब ठेकेदार से मिलीभगत करके निर्माण कार्यों में अनियमितताएं करवा रही है नगर निगम द्वारा 1 CC रोड का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था जो कार्य पूरा हुआ उसके अलावा पास में ही एक डांबर रोड जो सही थी
उसे खुदवा दिया और उस सड़क को खुदवाकर वैसे ही छोड़ दिया सीसी रोड से वह खुदी हुई रोड तकरीबन 1 फुट नीचे हो गई जिसके कारण से पैदल व्यक्ति भी चल नहीं सकता और वह रास्ता साइकल मोटरसाइकल टैक्सी कार उधर से नहीं निकल पा रहे जेईएन कविता भाटी को वार्ड के लोगों ने कहा इसे बनवाओ तो उन्होंने कहा मेरे पास बजट नहीं है मैं नहीं बनवा सकती आपको जो करना हो वह कर लीजिए तो वार्ड के लोगों ने कहा कि आपने खुद वाई क्यों तो JEN का जवाब था खुदवा दी तो खुदवा दी क्या हो गया इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त आर के जायसवाल साहब से भी की गई लेकिन उन्होंने भी कहा खुदवा दिया तो क्या हो गया बन जाएगी तो वार्ड के लोगों ने कहा इसको थोड़ा जल्दी करवा दीजिए जयसवाल साहब का जवाब का समय लगेगा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम महापौर जी को शिकायत करेंगे आपको जो करना है वह कर लो आयुक्त साहब ने भी शिकायत का निराकरण करने से सख्त मना कर दिया महापौर जी के आगे यह बात रखी गई तो उन्होंने कहा मैं इस पर कार्यवाही करूंगा पार्षद डिंपल व्यास ने शिकायत दर्ज कराई की जो 35 लाख का कार्य चल रहा है उसे कविता भाटी JEN साहब ने रुकवा दिया है उन्होंने जो डांबर के एस्टीमेट बनाए थे जानबूझकर कुटाई का कार्य नहीं लिया और अब कह रहे हैं इस पर डंबर रोड नहीं हो सकती क्योंकि इस पर कुटाई का काम होना जरूरी है एस्टीमेट में हमारे लिया हुआ नहीं है उस कारण बजट होते हुए भी हमारे वार्ड का कार्य नहीं हो पा रहा JEN कविता भाटी ने मौके पर आकर एस्टीमेट बनाया फिर भी जानबूझकर सही एस्टीमेट नहीं बनाया पार्षद डिंपल व्यास ने आयुक्त महोदय को इस बात से अवगत कराया तो जायसवाल साहब ने कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा हमें ही कह दिया कि कोई कार्यवाही नहीं होगी आपको जो करना हो वह कर लो पार्षद डिंपल व्यास ने जायसवाल साहब के समक्ष शिकायत दर्ज की कि हमारे वार्ड में 30 से ऊपर भवन है डिस्पोजल बाहर फेंकते हैं तेज DJ बजाते हैं ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है उनके पास सड़कों पर ट्रैफिक रहता है वार्ड के अंदर गंदगी फैलाते हैं संभागीय आयुक्त द्वारा पहले तीन बार नोटिस जारी करवाने के बावजूद नगर निगम आयुक्त जायसवाल साहब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं कल की ही बात है नगर निगम की टीम जब नरसिंह भवन मैं अवैध रूप से गेस्ट हाउस बने उन पर कार्रवाई करने गए तो जायसवाल साहब ने किसी बड़े नेता के दबाव में आकर नगर निगम टीम को वापस बुला लिया तो इनकी मनसा क्या है हम जानना चाहते हैं और जो मैरिज पैलेस हमारे वार्ड में चल रहे हैं यह सभी भवन बिना परमिशन के चल रहे हैं कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही।