हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य सावलोदा धायलान गांव में शहीद पूर्णमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को रघुनाथ सिंह धायल की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन प्रधानाचार्य भंवर सिंह बीरडा़, मुख्य अतिथि भागीरथ सिंह नेताजी, गोविंदराम घायल, रामलाल, पूर्ण सिंह, देवी सिंह, नवरंग सिंह बीरडा़, सुरजा राम,रामेश्वर मील, भूराराम बीरडा़, बीरमा राम मुंड, विजेंद्र सिंह सरपंच सावलोदा धायलान, भगवान सिंह वकील, रामदेव पीटीआई, बलदेव सिंह, भूराराम धायल, मंसाराम पचार, रणजीत घायल, बन्ने सिंह धायल, मंचासीन थे।
विद्यालय कार्यक्रम में रघुनाथ सिंह धायल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शांति देवी व पुत्र भंवर सिंह धायल व राजकुमार धायल प्रतिष्ठान मिलन मेडिकल स्टोर सीकर द्वारा विद्यालय विकास कार्य के लिए कक्षा कक्ष मय बरामदे निर्माण के लिए 3 लाख 25 हजार की राशि विद्यालय के प्रधानाचार्य को रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में भी रघुनाथ सिंह द्वारा अपने पिता केशाराम धायल की पुण्यतिथि पर एक कमरा निर्माण करवा चुके हैं।
ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए धायल परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दान सिंह बीरडा़, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, ताराचंद, धर्मपाल सिंह, भागीरथ सिंह, वी.पी सिंह, अशोक कुमार झाबरमल व्याख्याता,गणपत धायल, शीशराम पटवारी, रिषित, नाथूराम धायल, राकेश धायल, विक्रम, पूर्ण सिंह धायल, सुभाष धायल, एवम् समस्त ग्रामीण जन व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।