हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com राजगढ़ तहसील के गांव कालरी के जाने माने खिलाड़ी कुलवीर स्वामी का गुरुवार को अभिनंदन किया गया। सरपंच धर्मपाल स्वामी की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका सम्मान किया। कालरी गांव के निवासी और वर्तमान में सीबीएसई में दिल्ली में शारीरिक रूप से शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे धर्म कुलवीर स्वामी ने हाल ही में एकाधिक स्वर्ण एवं अन्य पदक जीते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली स्टेट बुक्की बॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित बुक्की बाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुलवीर स्वामी ने एकल तथा डबल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार दिसंबर माह में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुई मास्टर चैंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इनके द्वारा हैमर थ्रो तथा डिस्क थ्रो में स्वर्ण पदक जीता गया जबकि शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया गया।
हरियाणा के गुड़गांव में चौधरी देवीलाल स्टेडियम में संपन्न हुई हरियाणा राज्य स्तरीय हैमर थ्रो प्रतियोगिता में भी इन्होंने स्वर्ण पदक, डिस्क थ्रो में सिल्वर पदक और शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया गया। कालरी गांव के काश्तकार बेगराज स्वामी के यहां जन्में कुलवीर स्वामी की बचपन से ही खेल और स्पोर्ट्स में रुचि रही है।
वह शुरू से ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त करते रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी सरपंच धर्मपाल स्वामी ने माल्यार्पण कर साफा पहनाया। उसके अलावा सेवा भावी पत्रकार श्याम जैन, जैन समाज के उम्मेद मालू ब्राह्मण समाज के पंडित ललित शर्मा, राजगढ़ पेंशनर समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता,सैनी समाज के गिरधारी लाल सैनी के अलावा युवा एडवोकेट प्रेम बीका वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन आचार्य, विनोद गौतम, धर्मपाल तथा राधेश्याम स्वामी, शंकर महाराज, धर्म चंद सोनी, ओम प्रकाश पवन कुमार सोनी, राजेश शर्मा कमल मेघवाल नवीन पूनिया, अजय पूनियाआदि ने भी उन्हें माल्यार्पण करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।