hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com  तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने तारानगर विधानसभा के गाँव रेड़ी भूरावास में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याऐं सुनी विधायक बुड़ानिया ने कहा मैं किसान का बेटा हूँ इसलिए किसान की हर समस्या को अच्छी तरह जानता हुँ: मैं नेता बाद में पहले आपका सेवक हूँ।

 

 

 

बुधवार को रैड़ी ग्राम पंचायत के गांवों के लोगों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के समाधान के लिए गांव भूरावास के राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित चौपाल कार्यक्रम “सीधी मुलाकात,, में तारानगर उपखण्ड स्तरीय अनेक विभागाधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों के द्वारा मेहमानों के स्वागत और मुख्य अतिथि नरेन्द्र बुड़ानियां की सभी को नई साल की बधाई से शुरू हुए।

 

 

 

 

“सीधी मुलाकात,, कार्यक्रम में बुड़ानियां ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा कर बिजली, पानी, सिंचाई के पानी, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कार्यों की स्वीकृतियों व समस्याओं के समाधान के निर्देश देकर अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण करवाते हुए।

 

 

 

कहा कि मैं किसान जन्म से हुँ, और नेता बाद में बना हूँ इसलिए इन सब की सार्वजनिक जरूरतों तथा समस्याओं को अच्छी तरह से जानता हूँ ऐसे में समाधान भी करवाउंगा और समाधान नही होगा तो संघर्ष को भी तैयार रहूंगा।

 

 

 

उन्होंने राजनितिक चर्चा के दौरान अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के अलावा राज्य सरकार की मुफ्त बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि जनहित की योजनाओं की प्रशंषा करते हुए मंहगाई पर व्यंग कसते हुए केन्द्र सरकार को जमकर कोसा।

 

 

 

 

वहीं संजय कस्वां प्रधान पंचायत समिति तारानगर ने कहा कि रैड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत 5 करोड़ 6 हजार रुपयों के व्यक्तिगत कार्य हुए हैं जिससें लोगों को अपने ही काम के लिए अपने ही घर पर रोजगार मिला है।

 

 

 

वहीं करीब 360 घरों का मुफ्त बिजली योजना में बिजली का बिल जीरो आ रहा है इससे मजदूर और किसान को राहत मिली है। कार्यक्रम में राजेन्द्र सहारण, मोहर सिंह ज्याणी बीडीसी सदस्य तारानगर, प्रदीपसिंह राठोड़ रैड़ी, दोलतराम अध्यक्ष सरपंच फोरम पं.स. तारानगर, कल्याणसिंह सिंह रावला रैड़ी, गोविन्द राम शर्मा आदि लोग मंचस्थ रहे थे तथा सुभाष भड़ीया उपखंड अधिकारी तारानगर, रामनिवास रेगर एक्सईएन पीएचईडी तारानगर, अजीतसिंह गजराज एक्सईएन नहर विभाग, रामप्रताप थानाधिकारी साहवा, संत कुमार विकास अधिकारी तारानगर, पवन कुमार स्वामी नायब तहसीलदार साहवा, डॉ चंदन सुंडा बीसीएमओ तारानगर, सविता बुडानिया कृषि अधिकारी, अनिल श्योराण एईएन बिजली विभाग साहवा, राज शेखर गोस्वामी एईएन पीडब्लूडी साहवा, राजेन्द्र बागोरिया जेईएन साहवा, बाबूलाल बुनकर व रणवीर सेखु शिक्षा विभाग तारानगर आदि के अलावा सुरेन्द्रसिंह, भगतसिंह भाकर, नोरंग सुथार, जगदीश फोजी, हंसराज भाम्भू, उपस्थित थे। मंच संचालन प्रेम कुमार गोड़ ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page