Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य, hellobikaner.com उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान मानित विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग एवं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में संकाय के सभागार में विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया।

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश पारीक ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन में सुस्वास्थ्य की नींव पर ही सुशिक्षा का भवन निर्मित हो सकता है अतः आज के युवा को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की महती आवश्यकता है।

 

 

 

हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना मौर्य, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ दयानिधि पाठक, डॉ मिलन बर्मन एवं ज्योति मद्धेशिया ने विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं दर्शन से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुना कर युवा को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी विवेकानंद के जीवन एवं युवा दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page