Power

Power

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com जयपुर रोड स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 400 केवी यार्ड का हार्डवेयर शुक्रवार शाम को दुरुस्त हो गया। इसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सुचारु हो सकी।

 

विद्युत प्रसारण निगम की टीम ने घंटों तक यार्ड में मरम्मत का कार्य किया। सुबह इस यार्ड का हार्डवेयर सिस्टम फेलयोर हो गया था। इस कारण आधे शहर में करीब सात घंटे तक बिजली बाधित रही। इस दौरान शहर के विभिन्न मोहल्ले प्रभावित रहे, लेकिन शाम करीब आठ तक विद्युत प्रसारण निगम ने अपने विद्युत तंत्र को पूरी से दुरुस्त कर लिया, इसके बाद बिजली सप्लाई सुचारु हो गई।

 

सीईएससी राजस्थान के कम्यूनिकेशन ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया कि इस 400 केवी यार्ड से ही 220 केवी जीएसएस को बिजली मिलती है, जो हार्डवेयर फेलयोर होने से प्रभावित हो रही थी। पूरी पॉवर सप्लाई नहीं आने की वजह से पॉवर कट की समस्या सामने आ रही थी।

 

इस कारण शहर में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शाम को दुरुस्त हो गई। उधर, राजस्थान प्रसारण निगम के अनुसार सात घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से आधे शहर में आधे से लेकर तीन घंंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित हुई।

 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की टीम ने घंटों तक मशक्कत करने के बाद हार्डवेयर को रात करीब आठ बजे दुरुस्त कर दिया, जिसके बाद बिजली सप्लाई सुचारू हो गई। गौरतलब है कि शहर में बिजली आपूर्ति बीकेईएसएल करती है, कंपनी को बिजली विद्युत प्रसारण निगम से ही मिलती है। ऐसे में तकनीकी रूप से प्रसारण निगम के किसी सिस्टम में खराबी आती है, तो सप्लाई पर असर होता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page