हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com इन दिनों बीकानेर की हर गली और मोहल्लों में गणगौर महोत्सव की धूम सुनाई देती है।
गणगौर का पूजन जिस विधि विधान के साथ किया जाता उसमे सबसे जरूरी होता है गणगौर के गीत, इन गीतों की लिखी एक महत्वपूर्ण पुस्तक का आज विमोचन बीकानेर में हुआ।
गणगौर महोत्सव के उपलक्ष पर स्व. प्रहलाद दास देराश्री, स्व. चौरूलाल देराश्री (चमचम महाराज) स्व. सरस्वती देवी, स्व. शिव कुमार देराश्री व स्व. संतोष देवी की पावन स्मृति मे गणगौर गीत व भजन पुस्तक का प्रथम संस्करण का विमोचन पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) गायत्री मण्डल के सभी सदस्यों के हाथों से श्री गायत्री माता मंदिर मे किया गया।
इस अवसर पर राकेश कुमार देराश्री व अशोक कुमार देराश्री ने बताया कि किताब में गणगौर माता के गीत व भजनों के बारे में वर्णन किया गया है।
आप भी इस महत्वपूर्ण किताब को निशुल्क प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको राकेश देराश्री और अशोक देराश्री से 7014198087 इस नंबर पर संपर्क कर करना होगा।