हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,बीकानेर, hellobikaner.com विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारीगण, छात्रगण, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारीगण के स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के IQAC एवं योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निरोग्यम चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह एवं कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा के करकमलों द्वारा 1 अप्रैल 2023 को किया गया। इस केंद्र की स्थापना की समस्त रूपरेखा का नियोजन IQAC निदेशक एवं योग विभाग के समन्वयक डॉ. धर्मेश हरवानी द्वारा किया गया है।
निरोग्यम चिकित्सा केंद्र में योग विभाग के शिक्षक प्रणय विरमानी, हितेन्द्र मारू एवं कोमल महावर नियमित सेवाएँ प्रदान करेंगे। निरोग्यम चिकित्सा केंद्र में विभिन्न रोगों जैसे अस्थमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थाईरोइड, माईग्रेन, जोड़ों का दर्द, गस्ट्रिक एवं कब्जता आदि रोगों की योगिक चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाएगा। विश्वविद्यालय के योग विभाग स्थित निरोग्यम चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक शनिवार प्रातः 11:00 -12:00 योगिक सत्र लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य क्षेत्र में शुरू की गयी अनूठी पहल में विश्वविद्यालय कार्यरत सभी शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों के साथ साथ बीकानेर निवासी एवं आम जन भी स्वास्थ्य लाभ हेतु नियमित योग-सत्रों में आमंत्रित हैं। कुलपति महोदय ने बताया कि योग में सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम , मुद्रा, ध्यान आदि का विशेष महत्त्व बताते हुए प्राणायाम के माध्यम से श्वास लेने संबंधी कुछ विशेष तकनीकों द्वारा प्राण पर नियंत्रण करने की उपयोगिता बताई।
कुलसचिव महोदय ने नितांत विशिष्ट और आयुर्वेद के सिद्धांत पर आधारित, योग मुद्राएँ एवं आरोग्यकार साधन की महत्ता बताई। कार्यक्रम हेतु परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजराम चोयल, DR शैक्षणिक डॉ. बिट्ठल बिस्सा, DR GAD डॉ. प्रकाश सहारण, सभी शिक्षकगण, विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए।