hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com   बीकानेर। आरटीई के तहत अब स्टूडेंट्स 9वीं से 12वीं तक फ्री पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स स्कूल भी बदल सकते है।

 

 

 

 

 

बशतेें वहां शीट उपलब्ध हो प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के आदेश मेें कहा गया है कि मुख्मंत्री बालक फीस पुनर्भरण योजना के लिए 17 अप्रैल तक दिशा निर्देश जारी किया जाने है। इसके अलावा पीएसपी पोर्टल पर 30 मई तक व्यवस्था की जानी है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से 11 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पात्र स्टूडेंट्स का सत्यापन किया जाएगा। 16 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक स्टूडेंट्स को जनआधार खाते से लिंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बाउचर ट्रान्सफर) तहत पुनर्भरण किया जाएगा।

 

 

 

ये होगी पात्राता:
आरटीई के तहत पढ़ रहे कक्षा आठ के स्टूडेंट्स कक्षा ९ से इस योजना का लाभ उठा सकते है। स्टुडेंट्स चाहें तो अन्य स्कूल मेें भी दाखिला ले सकते है। फिर उसे उसी स्कूल में पढऩा होगा। 11वीं में संकाय नहीं लेने पर ही स्कूल बदल सकते है जो स्टूृडेंंट्स पहले से इस योजना में है। वो उसी स्कूल में पीएसपीस पोर्टल पर दिखाई देगें।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page