बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की शॉर्ट फिल्म “मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है” सनी लियोनी की जिंदगी के कई नए पहलुओं पर रोशनी डालती है। यह शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध होगी और यह फिल्म कई इस तरह के सवाल उठाती है जो किसी को असहज महसूस करा सकते हैं। कई लोगों ने जहां इस फिल्म की तारीफ की है वहीं बाकियों ने इसे शर्मसार करने वाला बताया और इसका खंडन किया है। यह फिल्म एक ऐसी बच्ची के बारे में है जो कि पोर्नस्टार बनना चाहती है लेकिन उसे अपने माता-पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है। फिल्म ने बंद कमरे के अंदर माता-पिता और उसकी बेटी के बीच की बातचीत को दिखाया गया है। बेटी लगातार अपने पिता को इस बात पर कन्विंस करने की कोशिश करती है कि वह उसे उसके मन का काम करने की अनुमति दें।
गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा का नाम सनी लियोनी के साथ इससे पहले तब जुड़ा था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी के नाम के साथ एक ट्वीट किया था। राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के मौके पर ट्वीट कर लिखा था कि वह चाहते हैं कि सभी महिलाएं अपने पतियों को उसी प्रकार सुख दें जैसे सनी लियोनी दे रही हैं।