hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर स्पोर्ट्स डेस्क, www.hellobikaner.com भारतीय प्रीमियम लीग में भारत के खिलाडी जो शेर की तरह विदेशी बोलोरों पर हमला कर रहे थे वेस्टइंडीज के बोलोरों के सामने ढेर होते नज़र आ रहे है। स्पिनर्स के अनुकूल विकेट पर चहल को कोटे का चौथा ओवर (18वां) ना देना समझ से परे रहा। नतीजा दूसरा T20 भारत हार गया।

 

वेस्टइंडीज ने इतिहास में पहली बार भारत पर लगातार 2 टी-20 मैचों में जीत हासिल कर ली है। एक अकेला तिलक वर्मा टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका। विंडीज ने टीम इंडिया को दूसरा T20 मुकाबले में 2 विकेट से हराया। इस जीत की मदद से कैरेबियाई टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर आ गई है।

 

 

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं उठा सके। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। रविवार को भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए।जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

 

 

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम अपने टॉप ऑर्डर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करती है। यहां तो भारत के टॉप 3 बल्लेबाज मिलकर केवल 35 रन जोड़ पाए। पावरप्ले में रन बनाने के लिए शुभमन गिल का संघर्ष इस मैच में भी जारी रहा। अल्जारी जोसेफ की गेंद को एक्रॉस द लाइन मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने के चक्कर में गिल 7 रन बनाकर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच दे बैठे।

 

 

विराट कोहली की जगह फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। 23 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे ईशान किशन को शेफर्ड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। संजू सैमसन भी 7 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। भारत का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन था।

 

 

यहां से तिलक वर्मा ने 41 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंद पर 38 रनों की साझेदारी बनाई। हार्दिक 18 गेंद में 24 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना दिए।

 

 

जवाब में विंडीज पारी के पहले ओवर में हार्दिक पंड्या ने डबल झटके दिए। पहली ही गेंद पर ब्रेंडन किंग का लाजवाब कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा। चौथी गेंद चार्ल्स बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात तिलक वर्मा के हाथ खेल बैठे। काइल मेयर्स भी 15 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। विंडीज के टॉप 3 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 17 रन जोड़े।

 

 

हालांकि एक छोर से निकोलस पूरन डटे हुए थे। वह मानो अकेले ही टीम को मंजिल तक पहुंचाने की ठानकर आए थे। विंडीज का स्कोर 3.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन था। यहां से निकोलस पूरन ने कप्तान पॉवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंद पर 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बना दी।

 

 

पॉवेल को 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर हार्दिक ने इस साझेदारी को तोड़ा। पर निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ 167 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाकर विंडीज को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 152 रन के सामान्य से स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने भर-भर के रन लुटाए।

 

 

कप्तान पंड्या ने चार ओवर में 35 और अर्शदीप ने 34 रन दिए। मुकेश कुमार ने 3.5 ओवर में 34 रन दिए, जबकि रवि बिश्नोई ने 31 रन खर्च किए। वहीं, सिर्फ चहल ने किफायती रहते हुए 3 ओवर में 19 रन दिए। हार्दिक को 3 जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली।

 

 

 मुकेश कुमार और अर्शदीप के हिस्से एक-एक विकेट आए। इस टीम के प्रदर्शन को देखकर यह तो अब निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यंग टीम इंडिया फिलहाल किसी भी दिग्गज टीम का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। जो वेस्टइंडीज T-20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी, उसके सामने ऐसा लचर प्रदर्शन शर्मसार करने वाला है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page