hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,               बीकानेर। बद्रीदास श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को श्रीराम रामावत की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। पीबीएम के ब्लड बैंक में हुए इस कार्यक्रम में 101 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ।

 

 

 

 

 

ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन रामावत ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुए रक्तदान अभियान में दोपहर दो बजे तक कुल 101 लोगों ने रक्तदान किया। रामावत ने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन लोगों को जीवनदान का लाभ मिलता है। चूंकि समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक रक्तदान के कार्यक्रम से गरीब तबके के मरीजों को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार का रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

 

 

 

 

 

मंगलवार को आयोजित हुए शिविर में पूर्व राज्य गृहमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा नेता विजय मोहन जोशी, आरएलपी के प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, भाजपा नेता दिलीप पुरी, कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, साहित्यकार मधू आचार्य, ज्योतिषी कुमार गणेश, वास्तुविद आर.के.सुतार, पत्रकार हरीश बी.शर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष रेवंतसिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, जोइंट डायरेक्टर देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, डॉ. पींटू नाहटा, डॉ. परमिन्द्र सिरोही, डॉ दिनेश चौधरी, डॉ राहुल हर्ष, समाजसेवी शिवप्रसाद शर्मा, गौरव शर्मा, पत्रकार अरविंद व्यास, समाजसेवी रवि पारीक, मुरली रामावत, देवकिशन कुम्हार, एड.संजय रामावत, पत्रकार कुशाल सिंह मेड़तिया, प्रहलाद पंचारिया गोविंद रामावत, घनश्याम रामावत, भंवरदास, समाजसेवी चोरुलाल लखेसर आदि उपस्थित रहे। बीकाणा ब्लड सेवा समिति सहयोगी रही। अंत में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. एन.एल. महावर ने ट्रस्ट का आभार जताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page