हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये मोहित कुमार सिंघल, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर एवं रविन्द्र सिंह राठौड़, कनिष्ठ सहायक जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर को परिवादी से 21 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके फ्लेट पर पानी का कनेक्शन लगाने की एवज में मोहित कुमार सिंघल, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर एवं रविन्द्र सिंह राठौड़, कनिष्ठ सहायक जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर द्वारा 22 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये मोहित कुमार सिंघल पुत्र हरिशंकर गुप्ता, निवासी मु. पोस्ट ठिकरीया महसील सिकराय जिला दौस वर्तमान मकान नं. 180/174 सेक्टर-18 प्रतापनगर जयपुर हाल कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर एवं रविन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र स्व. हनुमान सिंह राठौड़ निवासी 90 नारायण वाटिका बालाजी विहार 62 के सामने निवारू जयुपर हाल कनिष्ठ सहायक जलदाय विभाग, कार्यालय सहायक अभियंता उपखण्ड द्वितीय उत्तर जयपुर को परिवादी से 21 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।