हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानरे के श्रीडूंगरगढ़ में कल ट्रक – कंटेनर में ड्राइवर जिंदा जल गया था। अब पुलिस इसमें हत्या के एंगल से जांच कर रही है। हत्या का आरोप भी किसी और पर नहीं बल्कि मृतक के चाचा पर लग रहा है।
घटना स्थल और आसपास के ढाबों पर पुलिस की पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि चाचा ने ही अपने भतीजे को केबिन में जिंदा जला दिया और बाद मे वहां से फरार हो गये। उसकी गिफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक में पवन और उसका भतीजा सुशील था। पुलिस को सुशील की जली हुई लाश मिल चुकी है।
एडिशनल एसपी (ग्रामीण) प्यारेलाल ने कहा कि घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया। तब जानकारी में आया कि बीछवाल में स्थित एक भुजिया फैक्ट्री से चाचा- भतीजा दोनों माल लोड करके ले गए थे। उन्हे यह सामान आसाम में पहुंचाना था जब माल लोड किया तो सीसीटीवी में एक युवक नजर आया था और दुसरे ट्रक में ही बैठा था।
इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के घर संपर्क किया तो पता चला कि चाचा – भतीजा दोनों ट्रक में ही थे इसके बाद पुलिस को दूसरे युवक पर शक हुआ। इसके बाद आसपास दोनों ढाबों में पुछताछ की तो पता चला की इन दोनों में कुछ बात चीत के चलते विवाद हुआ था। बातचीत के चलते यह दोनों ढाबें के पास आपस में झगड़ रहे थे। तब पुलिस ने मृतक सुशील के मोबइल पर फोन किया रिंग बज रही थी तब कोई रिसीव नहीं किया। पुलिस घटना स्थल से करीब बीस किलोमीटर दूर से आ रही थी। पुलिस ने मौके से मोबाइल बरामद कर लिया।
पवन (चाचा) ने अपने भाई और मृतक सुशील (भतीजे) के हिसार फोन कर कहा कि वो वापस हिसार आ गया है, जबकी सुशील सामान लेकर आसाम गया है। हकीकत में दोनों यहंा से साथ रवान हुए थे। पुलिस ने जब पवन के फोन की लोकेशन निकाली तो वो भिवानी के आस पास मिली। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी है।