hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुलिस थाना बीछवाल ने कार्यवाही करते हुए साईबर फ्रॉड हुए 97750 रूपये रिफण्ड करवाये है। इस पर परिवादी बीकानेर की बीछवाल पुलिस का आभार जताया है।

 

 

बीकानेर की बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि 16 मई 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिवादिया से दोषपुर्ण सहमती लेकर फाईनेंस फ्रॉड कर लिया जिस पर पिडिता ने साईबर क्राइम पोर्टल पर परिवाद दर्ज करवया।

 

परिवादिया ने परिवाद में बताया कि १६ मई को मेरे बैंक खाते से 99900 रूपये का किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्रॉड कर लिया था। जिस पर साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर ने उक्त परिवाद पर आवश्यक कार्यवाही हेतु बीछवाल थाना में प्रेषित कर दी।

 

जिसकी जांच बीछवाल थाने के हैड कानि रामनिवास को सुपुर्द की गई। पुलिस साईबर क्राईम टीम मेम्बर भंवरलाल कानि द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस कर व अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट से 97750 रूपये दिनांक 29 अगस्त को परिवादी के खाते इण्डिन बैंक चैन्नई से रिफण्ड करवाया लिया गया।

पैसे रिफण्ड होने पर परिवादिया के पिता नवीन कुमार ने बीकानेर की बीछवाल थाना पुलिस व बीकानेर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page