किसान ग्राहक सम्मेलन आयोजित
हैलो बीकानेर, सादुलपुर,मदनमोहन आचार्य। भारतीय स्टेट बैंक की उद्योगिक क्षेत्र शाखा में गुरुवार को किसान ग्राहक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, शाखा के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार तुन्दवाल, मुख्य शाखा के प्रबंधक नीरज कुमार तथा डीके ठूसु, ऋण अधिकारी योगेश शर्मा, केसीसी अधिकारी अर्जुन जाखड़, वरिष्ठ कैशियर एस एन शर्मा, सहायक पवन रिणवां आदि ने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में सरपंच ईश्वर सिंह पूनियां व पटवार संघ के अध्यक्ष डाल सिंह गोठवाल नए काश्तकारों के केसीसी कार्ड संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। इस मौके तुन्दवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसान ग्राहकों को केसीसी तथा अन्य सरकारी ऋण योजनाओं से लाभान्वित करना है। केसीसी संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है। अन्य वक्ता अधिकारियों ने कृषि व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि केसीसी के 3 लाख रुपए तक के ऋण पर सब्सिडी एवं कम ब्याज का लाभ मिलता है। इससे ज्यादा रुपए के ऋण पर ब्याज भी ज्यादा है। सम्मेलन में डेढ़ सौ से ज्यादा किसान ग्राहक थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखते हुए समाधान पाकर संतुष्टि जाहिर की।