Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। विधानसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ऐसा भी हैं जो चुनाव लडने के बाद घर नही बैठा, जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से लगातार संपर्क कर उसके समाधान करवा रहा है।

 

 

 

बीकानेर के पीबीएम की सुपर स्पेशलिटी सेंटर में बिगड़े हालात को लेकर बीकानेर पश्चिम से विधानसभा का चुनाव लडे चुके दिलीप जोशी ने नाराजगी जताई।

 

जोशी आज पीबीएम के सुपर स्पेशलिटी सेंटर गए तो वह की गंदगी को देखकर पहले सफाई ठेकेदार को फोन कर के अवगत कराया फिर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर गुंजन सोनी और डॉक्टर सोनाली को सुपर स्पेशलिटी में टॉयलेट और परिसर में फैली गंदगी से अवगत करवाया।

 

इस दरमियान वहा भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों ने जोशी से बात कर बताया की पीछले तीन दिन से टॉयलेट गंदे पड़े है इस दरमियान शहर बीजेपी के अध्यक्ष विजय आचार्य ने दिलीप जोशी द्वारा बताई गई। प्राचार्य सोनी ने समस्याओं का समाधान किया।

 

सोनी कहा की तुरंत सफाई भी करवाई और सफाई नोटिस देने की बात कही इसके अलावा जोशी ने कहा की मरीज के खून जांच की रिपोर्ट मर्दाना हॉस्पिटल से लानी पड़ती है जो जांच सेंटर से बहुत दूर है उसे भी इसी परिसर में करने की सहित नर्सिंग कर्मियों की प्रत्येक 30 बेड पर 8 -8 घंटे से दो दो नर्सिंग कर्मियों को लगाया जाए जिस से मरीजों को इलाज मिल सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page