रिवेल्युशन की तिथि बढाने की मांग
हैलो बीकानेर,। बी.कॉम फाइनल सहित अन्य फैकल्टी के रिवेल्युशन (पुर्नमूल्यांकन) की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर इकाई द्वारा महानगर मंत्री मनीषा जोधा के नेतृत्व में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. भागीरथ सिंह चौधरी को ज्ञापन दिया। महानगर मंत्री मनीषा जोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.कॉम फाइनल सहित अन्य फैकल्टी के रिवेल्युशन पुर्नमूल्यांकन की तिथि बढ़ाने हेतु आज ज्ञापन दिया कन्योकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी सूचना के अभाव में व तकनीकी समश्या की वजह से पुर्नमूल्यांकन का फॉर्म भरने से वंचित रह गए आपको विदित है कि मई जून के माह में आंधी तूफान बारिश की वजह से इंटरनेट की सुविधा में भी भयंकर दुविधा रहती है और ग्रामीण अंचल में यह समश्या ज्यादा होने से सर्वर डाउन भी रहता है ऐसी उपरोक्त स्मश्याओ को देखते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल और स्वर्णीम भविष्य के लिए पुर्नमूल्यांकन का एक और मौका देने का आग्रह किया है इस अवसर पर कुलपति ने सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया !! ज्ञापन देने वालो में महानगर मंत्री मनीषा जोधा के साथ ज्ञापन देने में दिनेश ओझा पूर्व अध्यक्ष एवं अभिषेक थानवी पूर्व अध्यक्ष व विभाग संयोजक देवेन्द्र सिंह मुकुल गहलोत पूजा राजपुरोहित नगर मंत्री सौरभ अरुण कल्ला मानवेन्द्र सिंह हिम्मत सिंह दिनेश जल कमल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कुलपति भगीरथ जी ने दिया माँग जल्द पूरी होने का आश्वासन साथ ही ज्ञापन फ़ॉर्वर्ड किया महामहिम राज्यपाल राजस्थान को ।।
For more News updates
Our Facebook page :https://www.facebook.com/hellobikaner/
न्यूज़ भेजे : hellobikanermedia@gmail.com