हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,
लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लूणकरणसर ब्लॉक की हंसेरा ग्राम पंचायत में शिविर का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया और अधिक से अधिक पात्र लोगों को संबंधित योजनाओं की जानकारी लेकर जुड़ने की अपील की। जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और पंजीकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी सनजिंदगी से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र को लाभ दिलाने का कार्य करें।
स्वास्थ्य वीर का भी ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। प्रधान कानाराम गोदारा ने कहा प्रचार वन के जरिए प्रधानमंत्री का संदेश भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन प्रतिबंधकता से कार्य करें।
ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी करवाने सहित उज्जवल योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ग्राम वासियों से।
लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा लूणकरणसर तहसीलदार अशोक गोरा विकास अधिकारी लूणकरणसर पंचायत समिति शीला सोनी महिला एवं बाल विकास अधिकारी निर्मल दुबे सभी विभागों को अधिकारी थे उपखंड के। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। लूणकरणसर के कुजटी तथा सहजरासर में बुधवार को शिविर का आयोजन होगा