Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, लूणकरणसर,  लोकेश बोहरा। धन्यवाद यात्रा के दौरान आज भोजेरां, आसेरां, शेरेराँ, हेमेरां, राजेरां में सभा को संबोधित करते हुए लूनकरणसर से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेंद्र मूँड ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संदेश स्पष्ट है कि देश शांति, एकता व भाईचारे के साथ ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकता है।

 

 

 

 

आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय को सुनिश्चित करवाने, देश मे लोकतंत्र व संविधान की रक्षा हेतु आज मणिपुर से मुम्बई तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की गई है यह यात्रा 14 जनवरी से 20 मार्च 2024 तक चलेगी । राहुल गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य व आम अवाम से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के आह्वान के साथ लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूंड के नेतृत्व में गांव शेरेरा से हेमेरा तक पदयात्रा निकाली गई।

 

 

 

मणिपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर देश की जनता को जोड़ने और सामाजिक न्याय का संदेश शुरू किया है जिसे मुल्क के हर कोने और प्रत्येक नागरिक तक ले जाने की ज़रूरत है । इस मौके पर डॉ मूँड ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में धर्म, जाति, वर्ग, समाज व सम्प्रदाय के नाम पर आपसी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न की है, इसके दुष्परिणाम देश के सामने है। इसी खाई को मिटाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पूर्व में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली, और अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है ।

 

 

जिसके तहत शांति व भाईचारे का संदेश लेकर जन-जन के बीच जा रहे है। कांग्रेस पार्टी ने अंतिम पंक्ति में खड़े आख़िरी व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनायें लेकर आई थी । सर्वांगीण विकास की सोच के चलते गांव- ढाणी में शिक्षा,सड़क,पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में विस्तार हो, आने वाले समय में सभी को साथ लेकर पार्टी को मज़बूत करने का काम करेंगे। धन्यवाद यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं सभी गाँवों के ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page