हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,
लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। राष्ट्रीय गोकुल मिशन एंव उरमूल ट्रस्ट के राठी नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत हरियासर मे राठी संवर्धन के तहत पैदा हुई बच्छडीयों की काफ रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुऐ परियोजना समन्वय डां.अमित सारस्वत ने बताया की राठी नस्ल हमारे क्षैत्र की उत्तम नस्ल है इस के संवर्धन के लिऐ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से संवर्धन से जुडे किसानो को आज सम्मानित किया गया है ताकी योजना से ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ ले सके।
सुपरवाइजर सोहनलाल ने कृत्रिम गर्भाधान से रोगरहित नस्ल विकास पर प्रकाश डाला! मिल्क रिकार्डिंग कार्यकृता दलीप गौदारा ने दुग्ध मापन से मिलने वाले प्रोत्साहन की जानकारी दी व कृत्रिम गर्भाधान कार्यकृता कालूराम वर्मा ने कृत्रिम गर्भाधान व मौसमी बीमारीयों से बचाव व उपचार के बारे मे बताया! कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री लालचंद सुथार ने उपस्थित किसानो का अभिवादन किया।