एनएसयूआई पदाधिकारियों के चुनाव में रामनिवास कूकणा बने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष
हैलो बीकानेर। एनएसयूआई पदाधिकारियों के चुनाव में सोमवार को रामनिवास कूकणा विजयी घोषित हुए। रामनिवास कूकणा ने अपने प्रतिद्वंदी सून्दर बैरड को 58 मतों से हराकर जिलाध्यक्ष पद हासिल किया। जयपुर में सुबह 1.30 बजे शुरू मतगणना शुरू हुई। परिणाम आने के बाद समर्थकों ने विजयी जूलुस निकाला। वहीं डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, विजयपाल बेनीवाल, आत्माराम तर्ड ने रामनिवास कूकणा को बधाई दी। गौरतलब रहे कि जिलाध्यक्ष चुनाव में रामनिवास कूकणा, रामनिवास जाट, सुंदरलाल बेरड़ और सुंदरलाल ये चार उम्मीदवार मैदान में थे। यहां लगभग 67.82 फीसदी मतदान हुआ था।