हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in
लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय में दिनांक 12/02/2024 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यवाहक प्राचार्य अक्षय कुमार सारण ने जागरुकता कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर , मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरम्भ किया.. सहायक आचार्य योगिता चौधरी ने जानकारी दी कि दिनांक 12/02/2024 से 15/02/2024 तक छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण, स्वरक्षा, स्वास्थ्य, वित्तीय स्वतंत्रता, घरेलु हिंसा के विरुद्ध कानून आदि रहेंगे।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. अभिलाषा आल्हा एवं सहायक आचार्य आस्था जैन ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बताया, उन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और आत्मविश्वासी,स्वावलंबी बनकर आगे बढने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर सहायक आचार्य गोविन्द प्रसाद सारस्वत,विनोद कुमार, प्रेमाराम, दीपक चाहर, जुगल किशोर साध मौजूद रहे।