हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, खाजूवाला। खाजूवाला मंडी के माल कॉलोनी क्षेत्र में मंडी विकास समिति की भूमि पर पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से किया जा रहे कब्जों पर बुधवार को प्रशासन का पीला पंजा चला। यहां नए अतिक्रमणों को हटाया गया है। वही काफी कब्जो को छेड़ा भी नही गया है।
खाजूवाला के माल कॉलोनी स्थित 7 बीघा भूमि जो की मंडी विकास समिति की है, पर अवैध रूप से कब्जो की शिकायत पिछले काफी दिनों से मंडी विकास समिति, उपखंड अधिकारी खाजूवाला व जिला कलेक्टर बीकानेर को की जा रही थी।
अवैध रूप से हो रहे कब्जों पर चला प्रशासन का पीला पंजा #bikaner pic.twitter.com/rfpiooMu0e
— Hello Bikaner (@hellobikaner) February 14, 2024
जिस पर बुधवार को मंडी विकास समिति पटवारी सर्वजीत शर्मा, हरदीप सिंह राजस्व तहसीलदार खाजूवाला, थानाधिकारी खाजूवाला रामप्रताप वर्मा व थानाधिकारी पूगल रवि कुमार मय जाब्ते के साथ मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में अवैध रूप से किए गए कब्जो को जेसीबी तथा बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया है। वही कुछ लोगो का कहना है कि कार्रवाई महज खानापूर्ति की गई है। जबकि कुल 7 बीघा भूमि पर कब्जे हुए है। यहां काफी कब्जो को अतिक्रमण मुक्त नही किया गया है।