Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in। जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल आज बीकानेर में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार से मिला वह मांग पत्र सोपा।

भाजपा नेता व पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने डीआरएम डॉ आशीष को बताया कि अर्जनसर जिले का महत्वपूर्ण स्टेशन हैं जबकि यहां मात्र दो लोकल ट्रेन ही रुकती है। आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव कस्बों के मुख्य स्टेशन अर्जनसर की आमदनी आसपास के सभी स्टेशनों से अधिक है।

यहां पर बाड़मेर ऋषिकेश, कोटा गंगानगर एवम् जोधपुर बठिंडा ट्रेनों के स्टॉपेज की नितांत आवश्यकता हैं। इसके अलावा सेना की गाड़ियों की लोडिंग अनलोडिंग होने के कारण यात्रियों को पटरी पार करने की समस्या का उल्लेख करते हुए फुट ओवर ब्रिज बनाने की भी जरूरत बताई गई।

डीआरएम डॉ आशीष ने अर्जनसर की आबादी लोकेशन तथा ठहराव अभाव को गंभीरता से लेते हुए एक ट्रेन के ठहराव का पुख्ता भरोसा दिया तथा जल्दी ही स्टॉपेज की हामी भरी है। ओवर ब्रिज या पाथवे में से एक सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक मोहनलाल बेदी, उपाध्यक्ष एवम् पूर्व प्रधान शिवरतन शर्मा, भंवर बारिया, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सिंह रामगढ़िया किसान संघ के विक्रमसिंह, व्यापार मंडल के राजेन्द्र ओझा, अजय शर्मा जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा आदि शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page