हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर लोकेश बोहरा। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 07 मार्च 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वार्ड न.- 32, लूणकरनसर में वेटरनरी एजुकेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस जागरूकता शिविर में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रवीन बानो ने छात्र-छात्राओं को वेटरनरी एजुकेशन का महत्व बताते हुए पशु चिकित्सा का हमारे दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा डेंगू ,मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं।
केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने छात्र-छात्राओं को पशुओं द्वारा मनुष्यो में फैलने वाली जूनोटिक डिजीज जेसे ब्रूसेलोसिस, रेबीज, टी.बी. टाइफाइड आदि बीमारियों को विस्तार से बताया तथा इन बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।पशु चिकित्सा से जुड़े हुए विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की। वेटरनरी रिसर्च, रिमोट वेटरनरी कॉप्स, लैबोरेट्री डायग्नोसिस, वेटरनरी क्लीनिक इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजूवास )बीकानेर के विभिन्न महाविद्यालयों के बारे में तथा उनमें प्रवेश लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।