हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लोकेश बोहरा, लूणकरणसर। क्षेत्र के कालू कस्बे में उरमूल सेतु संस्थान परिसर में उरमूल सेतु संस्थान एवं चरखा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अभियंजना प्रोजेक्ट के तहत संजॉय घोष डिजिटल मीडिया लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया एवं बालिकाओं को लैपटॉप वितरण किया गया।
संकुल समन्वयक महावीर आजाद ने संजय घोष की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 80 के दशक में जब यह क्षेत्र सुविधाओं के अभाव में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहा था उस समय संजय घोष ने उरमूल ट्रस्ट की स्थापना कर यहां हाशिए पर रहने वाले लोगों के साथ विकास कार्य करने प्रारंभ किये, जो अब वर्तमान में अलग-अलग संस्थाओं के रूप में विस्तारित होकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक विकास कार्यों में अग्रसर है।
महिला सशक्तिकरण प्रभारी हीरा शर्मा ने बताया कि संजय घोष ने दिल्ली में 1994 में चरखा संस्थान की शुरुआत कर मीडिया के जरिए समस्याओं को समाज के सामने रखने एवं उनकी सहभागिता से समाधान की तरफ बढ़ने की शुरुआत की जो की आज ही के दिन अपने 30 वर्ष पूरे कर रही है। इस डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं का डिजिटल स्किल बढ़ाना एवं विभिन्न समस्याओं एवं अपने विचारों पर आर्टिकल लेखन कर मीडिया के जरिए उनके समाधान में सहभागी बनाना रहेगा।
संस्थान सचिव रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि चरखा के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जॉय फैलोशिप एवं संजय घोष ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के डिजिटल कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके विचारों को मंच प्रदान करना एवं विभिन्न समस्याओं पर आर्टिकल लेखन कौशल को बढ़ावा देना मुख्य रूप से रहेगा।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पधारे पुष्पा और सुंदरलाल के हाथों संस्थान द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग में प्रशिक्षित बालिका को लैपटॉप प्रदान किया गया तथा उन्हें अन्य बालिकाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बोलते हुए पुष्पा ने बताया कि बालिका सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा हेल्पलाइन का उपयोग करें। कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं एवं महिलाओं को पुलिस विभाग से पधारे सुंदरलाल ने बताया कि पुलिस विभाग आपके साथ संवेदनशील तरीके से विपरीत परिस्थितियों में मदद करने के लिए तत्पर रहेगा।