हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in भरतपुर। राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर के बयाना में डुमरिया रेलवे ट्रेक पर आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की जेब में मिले आधार कार्ड-पैन कार्ड से उसकी शिनाख्त जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बटोट चकबा निवासी राकेश (32) के रूप में हुई है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर बयाना अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया है। युवक की जेब में आधार तथा पैन कार्ड के साथ 15 हजार 900 रुपए और सूरत से हजरत निजामुद्दीन का टिकट भी मिला है।
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद बताया है कि युवक सूरत में रहकर मजदूरी करता था और जम्मू कश्मीर जाने के लिए सूरत से निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रहा था, लेकिन रेल से उसका मोबाइल फोन गिर गया था। जिसे ढूंढने के लिए वह रेलगाडी से बयाना स्टेशन पर उतरकर मोबाइल की तलाश करने डुमरिया रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंचा। इसी दौरान वह सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक युवक के परिजन को हादसे की सूचना दी गई है। रविवार सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।