हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in नई दिल्ली। सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका के लिए याद किए जाने वाले गुरुचरण सिंह कथित तौर पर चार – पाँच दिनों से लापता हैं।
वह दिल्ली में अपने माता-पिता से मिलने गए थे और उन्हें मुंबई लौटना था, लेकिन 22 अप्रैल के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उनकी अनुपस्थिति से उनके परिवार और प्रशंसकों में परेशानी है। उनके पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर अभिनेता की तलाश कर रही है