हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार को बड़ाबाजार क्षेत्र के नाखोदा मस्जिद के पास व्यापारिक केंद्र एवं आवासीय क्षेत्र में प्लास्टिक सामग्री और अत्यधिक ज्वलनशील वस्तुओं से भरे एक बहुमंजिला इमारत के गोदाम में भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 15 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। आग लगने से फुटपाथ पर कई दुकानें और कुछ खड़े दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गये।शहर के मेयर फिरहाद हकीम और राज्य के फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर पहुंचे।
भाजपा के कोलकाता उत्तर लोकसभा उम्मीदवार तापस रॉय ने भी घटनास्थल का दौरा किया। नजदीकी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिये बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी।
सूत्रों ने बताया कि दमकल कर्मी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। आग में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
#Kolkata: Fire breaks out at a plastic factory in Bara Bazar area on Monday. Kolkata Mayor takes stock of the situation pic.twitter.com/J5N7Kc3Tlp
— Shaheryar Hossain (@hossain_shaher) April 29, 2024